Posts

Showing posts from June, 2024
  ·             तुलसीदास की जन्मस्थली कहाँ ? ·          अवधी का महत्तव और विशेषता ·          क्यों राम-चरितमानस सबसे लोकप्रिय राम ग्रन्थ है ? भारतीय इतिहास के कई तथ्यों को शाशकीय महत्वकांक्षा के अनुसार समय समय पर तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया , कुछ ऐसे ही तथ्य तुलसीदास जी और उनकी जन्मस्थली और हमारी मातृभाषा / बोली अवधी के साथ भी हुआ है , आइये समझते है ,   वैसे तो रामचरितमानस विश्व का सबसे बड़ा काव्यग्रंथ है , हालाँकि भारत में कई तरह के राम-ग्रन्थ हैं जैसे की कम्बन रामायण , बाल्मीकि -रामायण , उत्तर रामायण , और कई सारे अनेक संस्करण और न जाने कितनी कहानियां या फिर कहें "हरी अनंत हरी कथा अनंता" लकिन 500 वर्ष पूर्व लिखी गयी रामचरितमानस इनमे सबसे ज्यादा प्रसिद्द है , भारतीय व्यक्ति चाहे जिस भाषा का हो लेकिन राम कथा का वर्णन उसे रामचरितमानस की चौपाइयों से ही याद है , और मेरी / हमारी भाषा अवधी में लिखी रामचरितमानस की विशेषता यह है की राम पर लिखा गया यह एक मात्र ग्रन्थ हैं जिसमे श्री राम का चरित्र हैं लेकिन कथानक का हीरो एक "राम भक्त " हैं और अपने प्रभु की महिमा